मसानजोर डैम: जमीन झारखंड की, विस्थापन का दंश झारखंडियों के हिस्से, लेकिन अफसोस पानी-बिजली बंगाल को, अब हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, देखिये यह रिपोर्ट

दुमका जिला मुख्यालय से करीबन 31 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मसानजोर आज सिर्फ एक डैम भर नहीं है, मयूराक्षी नदी पर बना यह डैम अब संताल का सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थल भी है. चारों तरफ पहाड़ियों एवं जंगलों से घिरा मसानजोर बेहद रमणीय है. यह स्थल झारखंड के साथ-साथ सड़क मार्ग से पश्चिम बंगाल से भी जुडा है, यहां से बेहद आसानी स तारापीठ और रामपुरहाट जाया जा सकता है. यही कारण है कि सालों पर यहां पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है, ना सिर्फ झारखंड बिहार से बल्कि बड़ी संख्या में पश्चिम बंगाल से भी लोग यहां आते हैं.

मसानजोर डैम: जमीन झारखंड की, विस्थापन का दंश झारखंडियों के हिस्से, लेकिन अफसोस पानी-बिजली बंगाल को, अब हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, देखिये यह रिपोर्ट