रांची(RANCHI): छठ महापर्व की शुरुआत आज यानी 28 अक्टूबर को नहाय खाय के साथ शुरु हो गई है. राजधानी रांची के बाजारों में बीते कल से ही काफी भीड़ देखे जा रही थी. कद्दू की बिक्री कल से ही शुरु हो गई है. इसके साथ ही कद्दू के कीमतों में भी इजाफा देखने को मिला है. बाजारों में एक कद्दू की कीमत 60 से लेकर 80 रुपये तक हो चुके हैं.
एक जगह सभी सामान उपलब्ध
बता दें कि महापर्व में इस्तेमाल किए जाने वाले सभी पूजन सामग्री और फल बाजार में आसानी से मिल रहे हैं. लेकिन लोक आस्था का महापर्व छठ में पूजन सामग्री में लगे बाजार भी अपने आप में बेहद खास होता है. इन बाजारों में छठ पूजा की सारी सामग्रियां एक साथ उपलब्ध हो जाती है. देश के किसी भी हिस्से से उपलब्ध वस्तुएं, इन बाजारों में खरीदारों को आसानी से उपलब्ध हो जाती है.
सूप और दौरा भी उपलब्ध
वहीं, राजधानी रांची के छठ बाजारों में भी इस बार राज्य के कई हिस्सों से आए केले बिक्री के लिए उपलब्ध है. वहीं स्थानीय सूप और दौरा जो अघ्र्य देने में विशेष महत्व रखता है, वह भी वर्तियों के लिए बिक्री के लिए पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है. यदि बात की जाए पूजा में उपयोग होने वाले अन्य वस्तुओं की तो वह भी छठ बाजार में बिक्री के लिए सज चुका है. खरीदार अपने शक्ति और सुविधा के अनुसार बाजारों में खरीदारी कर रहे हैं.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची
4+