रांची में छठ महापर्व को लेकर सजा बाजार, वर्ती सूप, दौरा और फल की कर रहीं खरीदारी

छठ महापर्व की शुरुआत आज यानी 28 अक्टूबर को नहाय खाय के साथ शुरु हो गई है. राजधानी रांची के बाजारों में बीते कल से ही काफी भीड़ देखे जा रही थी. कद्दू की बिक्री कल से ही शुरु हो गई है. इसके साथ ही कद्दू के कीमतों में भी इजाफा देखने को मिला है. बाजारों में एक कद्दू की कीमत 60 से लेकर 80 रुपये तक हो चुके हैं.

रांची में छठ महापर्व को लेकर सजा बाजार, वर्ती सूप, दौरा और फल की कर रहीं खरीदारी