जेडीयू बीजेपी के रिश्ते को लेकर मांझी का बड़ा बयान, कहा बिहार के विकास के लिए नीतीश पाला बदलना चाहते हैं तो हम उनके साथ खड़े रहेंगे


गया (GAYA): बीजेपी जेडीयू के रिश्ते को लेकर प्रशांत किशोर के बाद महागठबंधन के घटक दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है. जीतन राम मांझी ने कहा है कि राजनीति में कुछ भी संभव है. जीतन राम मांझी ने कहा कि महागठबंधन में सरकार चलाने में अभी बयान बाजी हो रही है. यदि नीतीश कुमार को लगता है कि सरकार चलाने में उन्हें परेशानी हो रही है और उनका रिश्ता बीजेपी के साथ बेहतर है राज्य के विकास के लिए वह फिर बीजेपी से हाथ मिलाते हैं तो हम उनका स्वागत करते हैं. जीतन राम मांझी ने कहा कि यदि नीतीश कुमार बिहार के विकास के लिए पाला बदलना चाहते हैं तो हम उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे.
4+