टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश की राजधानी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र की प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई. बता दें कि फैक्ट्री तीन मंजिला थी. आग लगने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई लोग झुलस गए. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.
अभी तक नहीं बुझी है आग
बता दें कि खबर लिखे जाने तक दमकल की गाड़ियों के द्वारा आग पर काबू नहीं पाया गया था. अभी भी दमकल की 15 गाड़ियां आग बुझाने में लगू हुई हैं. मिली जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में मंगलवार की सुबह 9.35 बजे में आग लगने की सूचना मिली थी. वहीं, खबर ये भी है कि अंदर कई और लोग फंसे हुए हैं. ऐसे में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.
20 लोगों का किया गया रेस्क्यू
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल से अभी तक 20 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. रेस्क्यू के बाद सभी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है. वहीं, कई और लोगों के अंदर फंसे होने की संभावना है.
4+