दुमका(DUMKA):दुमका में एक बड़ा हादसा टल गया.श्री अमडा के समीप हाई टेंशन बिजली तार की चपेट में आने से बस पूरी तरह जल कर राख हो गया.ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. आपको बताये कि दुमका के दिग्घी ओपी के श्री अमड़ा के समीप धू धू कर जल रहा यह है. शिव शक्ति नामक बस। जलती बस को देख कर आप ये ना सोचें कि ये नक्सल करतूत है.
11000 बोल्ट बिजली तार की चपेट में आने से बस में आग लगी
दरअसल 11000 बोल्ट बिजली तार की चपेट में आने से बस में आग लगी है. शिव शक्ति नामक बस बारात लेने तेलियाचक नावाडीह गांव जा रही थी. रिंग रोड से ग्रामीण सड़क में प्रवेश करते ही श्री अमडा के समीप यह हादसा हुआ. बस के चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान तो बचा ली, लेकिन इस घटना में खलासी झुलस गया जिसे पीजेएमसीएच के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है, जबकि चालक फरार बताया जा रहा है.सूचना पर पहुचीं दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी.
पढ़ें पूरे मामले पर ग्रामीणों का क्या कहना है
ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को तेलियाचक नावाडीह के जहीर अंसारी की शादी थी.बारात को हंसडीहा जाना था.बारात को लेकर जाने के लिए शिव शक्ति नाम के बस बुक किया गया था.निर्धारित समय पर बस जहीर के दरवाजे पर पहुंचती उससे पहले बस में आग लग गयी. रिंग रोड से बस जैसे ही ग्रामीण सड़क पर आगे बढ़ी हाई टेंशन बिजली तार के संपर्क में आ गयी.ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह हादसा हुआ.11000 बोल्ट का बिजली तार काफी नीचे है.कई बार विभाग को इससे अवगत कराया गया लेकिन विभाग द्वारा कोई पहल नहीं किया गया.ग्रामीणों को आशंका है कि आज तो बड़ा हादसा टल गया, इसके बाबजूद अगर विभाग ने पहल नहीं कि तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा हो सकता है.एक तो सघन अधिवास का क्षेत्र है साथ ही महिला पॉलिटेक्निक जैसे शिक्षण संस्थान जाने का भी यही रास्ता है.
जितनी उंचाई पर तार होनी चाहिए उतना नहीं है
घटना स्थल को देख कर लगता है कि बिजली तार को जितनी ऊंचाई पर होनी चाहिए वो नहीं है.ऐसा हो सकता है कि जिस वक्त बिजली का पोल गाड़ा गया उस वक्त सही हो लेकिन अब जबकि पीसीसी रोड बन गया है तो बिजली तार की ऊंचाई भी बढ़ाने की जरूरत है.इतना ही नहीं, रोड घुमावदार बना दिया गया जब वजह से मोड़ पर बिजली तार सड़क के काफी नजदीक आ गया है.चालक की थोड़ी सी लापरवाही किसी बड़ी घटना को आमंत्रण दे सकता है. इसलिए जरूरत है रोड के अनुरूप बिजली तार को ना केवल ऊंचा करने की बल्कि सड़क से दूर करने की भी जरूरत है.अन्यथा आज भले ही बड़ा हादसा टल गया, लेकिन भविष्य में बड़ा हादसा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+