मंईयां सम्मान योजना: रांची में 3 लाख 78 हजार 641 लाभुकों को भेजी गई 13वीं किस्त, खिल उठे लाभुकों के चेहरे


रांची (RANCHI): करम पर्व से पहले मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. रांची जिले में सभी बेटियों और बहनों के खाते में योजना की 13वीं किस्त भेज दी गई है. योजना की किस्त जारी होते ही सभी बहनों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है. रांची जिले में इस बार 3 लाख 78 हजार 641 लाभुकों को आधार बेस्ड सम्मान राशि (2500 रुपये) डीबीटी के जरिए भुगतान किया गया है.
राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य महिलाओं को सामाजिक व आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बनकर समाज और परिवार में गरिमा व सम्मान के साथ जीवनयापन कर सकें. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत प्रत्येक लाभुक महिला को प्रति माह 2500 रुपये की सम्मान राशि प्रदान की जाती है.
अगस्त माह में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत लाभुकों की संख्या निम्न है, जिनके बैंक खाते में सम्मान राशि (2500 रुपये) हस्तांतरित की गयी है:
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि करमा पर्व पर इस सम्मान राशि का भुगतान महिलाओं के जीवन में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार करेगा. उन्होंने कहा कि रांची जिला में लाभुकों के खातों में राशि का समय पर और पारदर्शी तरीके से हस्तांतरण सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है.
4+