रांची(RANCHI )- झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की महिलाओं को आर्थिक मदद देने वाली योजना तेजी से आगे बढ़ रही है. राज्य सरकार का पूरा महकमा इस काम में लगा हुआ है. ताबड़तोड़ आवेदन स्वीकृत किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री अपनी खुशी को का इजहार कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि यह योजना रिकॉर्ड बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है. जी हां, यह योजना है झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना.
योजना के बारे में ताजा आंकड़ा जान लीजिए
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां योजना के माध्यम से महिलाओं को 1000 रुपया प्रतिमाह दिए जा रहे हैं.इसकी शुरुआत भी हो गई है. 18 अगस्त को मुख्यमंत्री ने इस योजना का शुभारंभ पाकुड़ से किया. 50000 से अधिक महिलाओं के खाते में राशि चली गई है. इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर आंकडा जारी करते हुए कहा है कि यह योजना रिकॉर्ड बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है.19 तारीख की रात 9 बजे तक 44 लाख 30 हजार 521 आवेदन प्राप्त किए गए हैं. इनमें से 41 लाख 59 हजार 757 आवेदन स्वीकृत कर दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आगे क्या कहा है जानिए
इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री काफी गंभीर हैं.अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं को इस योजना का लाभ मिले, इसके लिए प्रयास किया जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि सरकार के पास इस योजना के लिए पर्याप्त बजटीय प्रावधान है. अगले महीने से 15 सितंबर तक लाभुकों के बैंक खाते में राशि हस्तांतरित हो जाएगी.
4+