टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-अगर कोई कुत्ता पागल हो जाए तो खतरा पूरे इलाके में हो जाता है. दहशत हर जगह कायम हो जाती है. कुत्ते काटने से रेबिज का इजेक्शन लेना पडता है. अक्सर कुत्ते के काटने के चलते लोगों के जान चले जाने की खबरें भी सामने आते रहती है. ऐसा ही बिहार के सिवान जिले में एक सनकी कुत्ते ने गांव-गांव घूमकर 70 लोगों को काट लिया. कुत्ते के आतंक से पूरा इलाके में दहशत व्याप्त है.
गांव-गांव घूमकर काट रहा कुत्ता
सिवान में इस पागल कुत्ते ने करीब आधा दर्जन गांवों में घूमकर-घूमकर काट रहा है. पिछले 24 घंटे में इस सनकी कुत्ते ने 70 लोगों को निशाना बनाया. इसमे करीब 51 लोगों का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है. बाकी जख्मी लोगों का दूसरे हॉस्पिटल मे हो रहा है. इलाज के दौरान 51 लोगों को एंटी रेबिज इंजेक्शन लगाया गया है. जिन्हें एंटी रेबिज का पूरा डोज लेने की सलाह दी गई है.
आदमपुर गांव 20 लोगों को कुत्ता
बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह कुत्ते ने आदमपुर गांव में करीब 20 लोगों को काट कर जख्मी कर दिया. इस खबर के फैलने के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. कुत्ते के काटने से घायल लोगों को इलाज का सिलसिला सोमवार से शुरु हुआ, जो मंगलवार तक चलता रहा. इस दौरान राजपुर, लक्षीपुर, मिर्जापुर, सलेमपुर, नरहन, मुरारपट्टी और गंभीरार गांव के लोग कुत्ते के गुस्से का शिकार बनें, बताया जा रहा है कि 70 से अधिक लोग इस पागल कुत्ते का निशाना बनें हैं.
कुत्ते को अभी तक पकड़ा गया कि नहीं या फिर अभी भी ये घूम रहा है. इसकी जानकारी पता नहीं चल पाई है. मंगलवार दोपहर तक इलाके में काफी दहशत पागल कुत्ते को लेकर थी. खासकर बच्चों को माता-पिता घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे थे.
4+