टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- जल,जंगल और जमीन का प्रदेश झारखंड में एकबार फिर लव जिहाद की सुगबुगाहट को लेकर सुर्खियों में है . आज से करीब 9 साल पहले तारा शाहदवे प्रकरण को कौन भूल सकता है, और किसे याद नहीं है. कितना हो हल्ला और हंगामा देश में बरपा था. चैनल और अखबार की सुर्खिया यही लगी रहती थी. क्योंकि बात एक राष्ट्रीय निशानेबाज तारा शहदेव से जुड़ी थी.लव जिहाद का एंगल था. रांची जैसे छोटे शहर यकायक लाइमलाइट में बन गया था . क्योंकि, राष्ट्रीय शूटर तारा ने कहा था कि रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन ने उसे धोखे से पहले प्यार के जाल में फंसाया और फिर शादी कर ली . उसे नहीं मालूम था कि रंजीत कोहली असल में रकीबुल हसन है . उसका काला नकाब उतरा तो तारा के पैरों तले जमीन खिसक गई . प्यार औऱ शादी का अंजाम इतना बुरा होगा , तारा को मालूम नहीं था, क्योंकि उसके साथ मारपीट और जानवरों की तरह सलूक किया जाता था . उसे कुत्तों से कटवाने की कोशिश भी की गई. तारा ने बताया था कि 20-25 हाजियों को बुलाकर उसे जबरन धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया था. मामले के तूल पकड़ने के बाद 2015 में सीबीआई ने इस केस की जांच शुरु की थी. अभी यह मामला कोर्ट में चल रहा है, जबकि रकीबुल हसन उर्फ रंजीत कोहली जेल में बंद है. तारा शहदेव के लव जिहाद मामले ने तो तरह- तरह के सवालों को जन्म दिया. लोग लव जिहाद के खतरे को महसूस करने लगे. अपनी बेटियो की फिक्र और हिफाजत पर ध्यान देने लगे. हालांकि, देश में इस तरह के कई मामले सामने आते ही रहते हैं, कुछ सच भी साबित हुए, तो कुछ झूठ भी.
मानवी राज की कहानी
तारा शाहदेव प्रकरण के बाद बिहार के भागलपुर की रहने वाली मानवी राज ने भी रांची के एक मॉडलिंग इस्टीच्यूट के संचालक तनवीर अख्तर पर रेप,ब्लैकमेलिंग औ जबरन शादी का दबाव डालने का सनसीखेज आरोप लगाया. जो देशभर में झारखंड की राजधानी रांची को एकबार फिर सुर्खियों में ला दिया. मानसी ने तनवीर के खिलाफ FIR औऱ रेप का केस मुंबई में दर्ज कराया है. जिरो एफआईआऱ के तहत इस केस को रांच ट्रांसफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि मानवी रांची के मॉडलिंग स्कूल पढ़ाई के बाद काम करने लगी. तब ही उसे यश उर्फ तनवीर से मुलाकात हुई . मानवी ने बताया है कि तनवीर ने यश नाम बताकर धोखा दिया औऱ धर्म बदलकर शादी करना चाहता था . उसकी जान भी मुंबई में आकर लेने की कोशिश की. हालांकि, सवाल उठा कि उसने पहले कोई शिकायत पुलिस को क्यों नहीं की. मॉडल ने कहा कि झारखंड में बार-बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई. फिहलाल रांची पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है और सबूत इकट्ठा कर रही है.
उधर तनवीर ने सभी आरोपो को बेबुनियाद बाताया है, उसका कहना है कि मानसी ने उसके कारोबार में नुकसान पहुंचाया है. जब उसने उससे पैसे मांगे तो, वह लव जिहाद का आरोप लगा रही है. क्योंकि , वह मुस्लिम है. उसे इससे कोई लेना-देना नहीं है. उनके दोस्त सरबजोत सिंह और राहुल जैसे लोग शामिल हैं.
तनवीर की बात कितनी सच है और मानसी के आरोप कितने सही है. ये तो जांच के बाद पता चलेगा. लेकिन, यहां सवाल है ये भी है कि, जैसी बात तनवीर ने कही कि पैसा या कारोबार से जुड़ा मसला है, तो फिर यूहीं लव जिहाद का एंगल दे देना ,क्योंकि वह मुस्लिम है यह गलत है. चुकी सवाल ये भी है कि अगर वाकई तनवीर जो खुद को यश बोलता था और नाम छुपाकर मानसी के साथ ब्लैकमेल, रेप और शादी के लिए दबाव डालता था, ये सारी बाते सच निकलती है, तो फिर उसे सजा मिलनी चाहिए.
4+