रांची(RANCHI): - जी हां ,इस स्टोरी की हेडिंग से ही आप समझ गए होंगे किसने यह सब कुछ कहा होगा.आपका अंदाजा बिल्कुल सही है. यह बागी तेवर वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा है.दरअसल, रविवार को लोबिन हेंब्रम झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन से मिलने के लिए उनके मोरहबादी आवास गए थे. वहां पर उन्होंने गुरु जी से लगभग आधे घंटे तक बातचीत की.
मिलकर क्या कहा लोबिन हेंब्रम ने गुरुजी से
झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक लोबिन हेंब्रम गुरु जी के पास जाकर उनसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की.नवगठित चंपई सरकार के बारे में भी चर्चा हुई.इसके अतिरिक्त दोनों ने एक दूसरे का स्वास्थ्य के बारे में पूछा.मिलने के बाद लोबिन हेंब्रम ने पत्रकारों से प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि चंपई सोरेन को भी समर्थन देंगे फ्लोर टेस्ट के दौरान हुए चंपई सरकार के पक्ष में मतदान करेंगे.लेकिन उन्होंने इसके लिए शर्त रखी है.शर्त यह है कि गुरुजी भी यह चाहते हैं कि झारखंड में पूर्ण शराबबंदी हो.इसके अलावा एसपीटी और सीएनटी एक्ट को शक्ति से लागू किया जाए.इसके अलावा उन्होंने कहा कि पेसा कानून को भी इस राज्य में लागू किया जाना चाहिए ताकि यहां के मूल वासी और आदिवासी वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिल सके.
इसके लिए लोबिन हेंब्रम ने क्या मोहलत दी
लोबिन हेंब्रम ने यह भी कहा कि आरंभ से हेमंत सरकार में भी वे सड़क से लेकर सदन तक इन मुद्दों को लेकर आवाज बुलंद करते रहे और चंपई सरकार को भी इसे लागू करने के लिए बाधित किया जाएगा.
हेमंत सोरेन को किसने बदनाम किया
लोबिन हेंब्रम ने यह कहा कि हेमंत सोरेन आज जेल में हैं. उन्हें फंसाने और बदनाम करने वाले उनके सलाहकार हैं. उनके आसपास रहने वाले ही उन्हें फंसाए हैं. हेमंत सोरेन के जेल जाने का दर्द उनमें है. वह मेरा भतीजा है.लेकिन वह मेरी बात नहीं माने. प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोबिन हेंब्रम ने अभिषेक प्रसाद पिंटू सुप्रिया भट्टाचार्य और विनोद पांडे जैसे लोगों का नाम लिया.
4+