फिर से बढ़ी लालू यादव की मुश्किलें, CBI ने पुराने केस की जांच दुबारा की शुरू


टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हाल ही में सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट कराने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें फिर से बढ़ने वाली हैं. सीबीआई ने लालू यादव से जुड़े एक पुराने केस की जांच फिर से शुरू कर दी है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित रेलवे परियोजनाओं के भ्रष्टाचार मामले में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ जांच फिर से शुरू की है.
2018 का है मामला
बता दें कि जब यूपीए-1 सरकार में लालू यादव रेल मंत्री थे. उसी दौरान उनपर रेलवे परियोजनाओं के आवंटन में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. मामले की शुरुआती जांच 2018 में शुरू हुई थी. हालांकि मई 2021 में सीबीआई सूत्रों द्वारा कथित तौर पर कहा गया कि लालू यादव पर लगे आरोपों से कोई मामला नहीं बनता है. इसके बाद जांच बंद कर दी गई थी. रिपोर्टों के अनुसार सीबीआई ने कथित भ्रष्टाचार के मामले में लालू के बेटे तेजस्वी यादव और बेटियों चंदा यादव और रागिनी यादव को आरोपी बनाया है.
मामले के अनुसार लालू यादव ने डीएलएफ समूह से दक्षिण दिल्ली की एक संपत्ति को रिश्वत के रूप में स्वीकार किया था, जो मुंबई के बांद्रा में रेल भूमि पट्टा परियोजनाओं और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण में रूचि रखती थी.
लालू यादव अभी सिंगापुर में हैं
बता दें कि लालू यादव फिलहाल सिंगापुर में हैं. वहां कुछ दिन पहले ही उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. उनकी बेटी रोहिणी ने लालू यादव को अपनी किडनी डोनेट की है. खबर के मुताबिक, लालू यादव और उनकी बेटी रोहिणी दोनों ही स्वस्थ हैं और अभी डॉक्टर की निगरानी में है.
माना जा रहा राजनीति से प्रेरित कदम
वहीं बंद पड़े केस में फिर से जांच शुरू होने को एक राजनीतिक कदम के रूप में देखा जा रहा है. क्योंकि बीजेपी से अलग होने के बाद नीतीश कुमार ने लौ यादव की पार्टी राजद के साथ गठबंधन कर बिहार में नयी सरकार चला रही है. ऐसे में विपक्ष का मानना है कि केंद्र की बीजेपी सरकार के इशारे पर सीबीआई काम कर रही है और उसी के इशारे पर फिर से ये केस खोला गया है. क्योंकि सवाल उठाया जा रहा है कि जब सीबीआई ने मामले को बंद कर दिया था तो फिर इसमें जांच क्यों शुरू की गई? वहीं जानकारी के मुताबिक, इस बार इस मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी आरोपी बनाया गया है. ऐसे में बिहार का राजनीतिक पारा फिर से हाई होने वाला है.
4+