पटना (TNP Desk) : बिहार के सियासी संग्राम में अगर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जिक्र न हो तो राजनीति अधूरी लगती है. लोकसभा चुनाव 2024 के बिगुल बजने के बाद पहली बार बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी सुप्रीमो पहली बार चुनाव प्रचार के मैदान में उतरें हैं. वो सारण में अपनी बेटी व राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के लिए जनता से वोट मांगेंगे. इस सीट पर पांचवे चरण में 20 मई को मतदान होना है.
लालू प्रसाद यादव के आने से राजद कार्यकर्ता उत्साहित
राजद के वरिष्ठ नेता लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी व बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के साथ आज सुबह पटना स्थित आवास से सारण के लिए रवाना हुए. उनके साथ बेटी रोहिणी आचार्य भी गई है. बता दें कि इससे पहले वोट मांगने लालू प्रसाद व उनकी पत्नी राबड़ी देवी सारण कभी नहीं गईं थीं. पहली बार वे चुनाव के मैदान में गए हैं, जहां बेटी रोहिणी के पक्ष में जनता से मतदान करने के लिए अपील करेंगे. लालू यादव के चुनाव प्रचार अभियान में जुड़ने से राजद कार्यकर्ता भी काफी उत्साहित हैं. उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ देखी गई है.
पहली बार चुनाव लड़ रहीं हैं रोहिणी आचार्य
सारण से राजद के टिकट पर लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य पहली बार चुनाव लड़ रहीं है. उनका मुकाबला बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी से है. कहा जाता है सारण सीट भाजपा का गढ़ है. हालांकि इस बार मैदान में रोहिणी आचार्य के आने से मुकाबला कांटे का हो गया है. रोहिणी का दावा है कि इस चुनाव में जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. बता दें कि रोहिणी आचार्य सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया के जरिए विरोधियों पर निशाना साधने से नहीं चुकती हैं. वहीं लालू प्रसाद यादव को किडनी देकर सुर्खियों में आयीं थी.
4+