देवघर (DEOGHAR) : देश में पिछले कुछ दिनों में दो जगहों पर भगदड़ में दर्जनों लोगों की मौत हो गई है, जबकि सैकड़ों लोग घायल भी हुए हैं. मरने वालों में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं. लगातार हो रही भगदड़ के मुद्दे पर झारखंड के श्रम, कौशल विकास और उद्योग मंत्री संजय यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जहां भी मोदी और योगी होंगे, वहां भगदड़ मचेगी. संजय यादव ने कहा कि मोदी और योगी सिर्फ देश के गरीबों को मरवा रहे हैं. कुंभ और दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ मोदी की प्री-प्लानिंग के तहत हुई है.
हेमंत सरकार किसी पर निर्भर नहीं, अपने बल पर झारखंड का विकास करेगी-संजय यादव
मंत्री संजय यादव ने केंद्र सरकार पर झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम 56 इंच का सीना तानकर कहते थे कि झारखंड के लिए हमारा दिल खुला है. लेकिन झारखंड के कोयले का बकाया भुगतान करने में उनका दिल क्यों बंद है. मंत्री संजय यादव ने कहा कि झारखंड को आज विकसित राज्य कहा जाता है लेकिन 24 साल में 18 साल भाजपा ने राज किया जिसने सिर्फ राज्य को लूटा. गरीबों के लिए कुछ नहीं किया. मंत्री ने कहा कि कोयले के बकाए के अलावा सभी विभागों से रिपोर्ट ली जा रही है कि किस विभाग का केंद्र सरकार पर कितना बकाया है. उन्होंने कहा कि झारखंड का बकाया भुगतान हो या न हो, राज्य का विकास नहीं रुकेगा. मंत्री ने कहा कि हेमंत है तो हिम्मत है, हम अपने बल पर राज्य में विकास की गंगा बहाएंगे, हम किसी पर निर्भर नहीं रहेंगे.
राज्य का बजट हर वर्ग के लिए होगा-मंत्री
कुछ दिनों बाद झारखंड विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा. मंत्री संजय यादव ने कहा कि इस बार का बजट काफी अच्छा होगा, जिससे राज्य में विकास की गति तेज होगी. संजय यादव देवघर के एक मैरेज हॉल में राजद पार्टी की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल होने आए थे. मंत्री ने कहा कि देवघर ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड में आए दिन अपराध होते रहते हैं. अपराधी की मंशा को समझना मुश्किल है. हेमंत सरकार अपराध पर लगाम लगाने के लिए मजबूती से काम कर रही है. झारखंड को अपराध मुक्त बनाया जाएगा.
रिपोर्ट-ऋतुराज
4+