टीएनपी (TNP DESK) : सावन का महीना चल रहा है ऐसे में चारों तरफ भक्तिमय माहौल है. सावन के इस पावन मौके पर अक्सर देखा जाता है कि महिलाएं हरे रंग की चूड़ियां, हरे रंग के कपड़े पहने नजर आती है. हरे रंग की भी अपनी एक अलग मान्यता है. जिसे लेकर सावन में महिलाएं हरे रंग की चूड़ियां या कपड़े पहनती है. कहा जाता है कि हरी चूड़ियां पहनने से भाग्य चमकता है. वही यह सुहाग की भी निशानी है.
भविष्य और व्यापार से जुड़ी समस्या पर खास असर
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन के महीने में यदि आप हरा रंग का उपयोग करते हैं तो आपका भाग्य और भी चमकता है. यह रंग महिलाओं के सुहाग के सलामती के निशानी है. इस रंग को लेकर यह भी कहा गया है कि यह बुध ग्रह का प्रतीक है जिससे आपका भविष्य और आपके व्यापार से जुड़ी समस्या दूर होती है.
भगवान विष्णु का भी मिलता है आशीर्वाद
इस हरे रंग को लेकर यह भी मान्यता है कि यह रंग भगवान शिव का सबसे प्रिय रंग है. यही वजह है कि सावन के महीने में बाबा को जल चढ़ाने के वक्त लोग इस रंग को पहनते हैं. ताकि भगवान शिव और भी प्रसन्न हो जाए. जो लोग इस पूरे महीने में हरा रंग पहनते हैं उन्हें भगवान की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि यह रंग ईश्वर का स्वरूप है. ऐसे में महिलाएं अगर हरे रंग की चूड़ियां पहनती है तो उन्हें भगवान विष्णु का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है.
4+