रांची(RANCHI ): - अंडमान निको निकोबार दीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदल दिया गया है.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच से प्रभावित होकर भारत सरकार ने यह कदम उठाया है. उल्लेखनीय है कि पहले भी कुछ द्वीप का नाम बदल दिया गया है.
पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलने के पीछे क्या दिया गया तर्क
अंडमान निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदल दिया गया है.पोर्ट ब्लेयर का नाम आपको श्री विजयपुरम हो गया है.केंद्रीय गृह मंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से गुलामी के प्रति को धीरे-धीरे हटाने में लगे हैं.उनकी इसी सोच से प्रभावित होकर भारत सरकार में यह निर्णय लिया है.
पोर्ट ब्लेयर के महत्वपूर्ण इतिहास को जानिए
पोर्ट ब्लेयर का बड़ा समृद्ध इतिहास रहा है.प्राचीन काल में चोल राजवंश में यह नौसेना का केंद्र हुआ करता था.स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने पहली बार यहां तिरंगा फहराया था.महापुरुष वीर सावरकर को भी यहां स्थित सेल्यूलर जेल में रखा गया था.स्वाधीनता सेनानियों में से प्रमुख लोगों को काला पानी की सजा के रूप में पोर्ट ब्लेयर को चुना जाता था.इसलिए अंग्रेजों के शासनकाल में उसे काला पानी की सजा के रूप में देखा जाता था.इसलिए भारत सरकार ने यह निर्णय लिया है कि उसका नाम श्री विजय पुरम कर दिया जाए.
4+