रांची (RANCHI) : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज में महाकुंभ की जिस तरह व्यवस्थाएं की है वो बहुत अच्छी हैं. इतने बड़े आयोजन में थोड़ी परेशानी होना स्वाभाविक है, लेकिन इसे परेशानी के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए. सरकार ने बहुत अच्छी व्यवस्थाएं की हैं.
अर्जुन मुंडा ने और क्या कहा महाकुंभ के बारे में
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा सब परिवार महाकुंभ स्नान करके रांची लौटे हैं. मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान उन्होंने महाकुंभ की व्यवस्था पर अपना अनुभव बताया. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ है कि थोड़ी बहुत परेशानी आवागमन में बहुत स्वाभाविक है. लेकिन यह समस्या नहीं बल्कि इसे एक आनंद के रूप में लेना चाहिए बड़ी संख्या में लोग कहां पहुंच रहे हैं. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से जो व्यवस्था महाकुंभ के लिए की गई है, वह बहुत बड़े स्तर पर है और बहुत ही सुविधाजनक बनाई गई है कि वहां जाम जैसी स्थिति हो जा रही है.
4+