बिक गया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जानिए एलन मस्क को कितना हुआ फायदा

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था जो आजकल X के रूप में है, इसे बेच दिया गया है. इस कंपनी के मालिक एलन मस्क ने 45 बिलियन डॉलर में इसे बेचा है. इसे जो स्टॉक ट्रांजैक्शन के तहत पूरा किया गया है. एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा है कि X AI और एक का भविष्य आपस में जुड़ा हुआ है. आज एक बड़ा दिन है जब डाटा, कंप्यूटर, डिस्ट्रीब्यूशन, टैलेंट और मॉडल को एक साथ मिलाया जा रहा है.
दरअसल एलन मस्क ने अपनी ही आर्टिफिशियल एजेंसी कंपनी XAI से इसे जोड़ दिया है यानी सोशल मीडिया X का प्रबंधन अब XAI के अधीन होगा. एलन मस्क ने कहा है कि XAI और X मिलकर खोज और ज्ञान को आगे बढ़ाएंगे. मालूम हो कि X जिसे 2023 में लॉन्च किया गया था. XAI अब मेगा सुपर कंप्यूटर कोलोसस का निर्माण कर रही है जो दुनिया का सबसे बड़ा डाटा सेंटर क्लस्टर होने जा रहा है.
जानिए इस बड़े डील के बारे में, कारण भी जानिए
फरवरी में XAI ने अपना नया AI चैट बोर्ड Grok 3 लांच किया था जो Open AI और चीन की Deepseek जैसी कंपनियों से मुकाबला कर रहा है. मालूम हो कि एलन मस्क ने जब ट्विटर को खरीदा था. तब उसने इसे प्रोफेशनल तरीके से चलने का निर्णय लिया था. 2022 में एलन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था और इसने ट्विटर के आईकॉन पक्षी यानी बर्ड को हटा दिया उसकी जगह X दे दिया. यह बताया जा रहा है कि X और XAI के विलय के साथ X को XAI पावर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित करने की योजना बनाई जा रही है.
4+