टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : शनि देव को कर्मों के देव के लिए जाना जाता है. हिंदू शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि शनि देव लोगों के कर्मों के हिसाब से उनका न्याय करते हैं. ऐसा मानना है कि शनि देव मनुष्य के अच्छे बुरे कर्मों के हिसाब से उन्हें फल देते हैं. शनि का प्रकोप सबसे ज्यादा होता है. सभी ग्रहों के मुकाबले शनिदेव सबसे कम गति से राशि परिवर्तन करते हैं. ऐसे में शनि देव इस वक्त कुंभ राशि में विराजमान है.
शनि के वक्री होने के कारण कई तरह के लाभ
हिंदू शास्त्र के वैदिक ज्योतिष में शनि देव का किसी राशि में परिवर्तन बेहद खास माना जाता है. खास तौर पर कुंभ राशि में शनि देव का रहना कुछ राशियों के लिए काफी खास है. इसका असर उनके जीवन पर पड़ता है. दरअसल शनि 2024 के जून में अपनी ही राशि कुंभ में रहेंगे और 15 नवंबर 2024 तक वह इसी स्थिति में रहेंगे. इस बीच कोई भी बदलाव नहीं होगा. ऐसे में आने वाला नया साल आपके लिए खुशियों भरा होने वाला है. नए साल में शनि के वक्री होने के कारण कई तरह के लाभ आपको मिलेंगे.
मिथुन
शनि के वक्री होने के वजह से मिथुन राशि वालों को काफी लाभ मिल सकता है. उनके जीवन में काफी खुशी आएंगे. ऐसे समय में आर्थिक स्थिति भी आपकी काफी मजबूत होते हुए दिखेगी. इसके साथ ही जो लोग कैरियर के पड़ाव पर हैं उनको काफी अच्छी सफलता हासिल होगी. वही आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी जिसके तहत आपकी आय में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. कई बार ऐसा होता है की मेहनत करने के बावजूद उसका फल नहीं मिलता है. मगर शनि के वक्री होने की वजह से मिथुन राशि वालों के लिए उनके कर्मों का फल उन्हें अवश्य मिलेगा. यानी अब जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे और जितना अच्छा करेंगे आपको उसका रिजल्ट भी देखने को मिलेगा.
सिंह
शनि देव के वक्री स्थिति में होने से सिंह राशि वालों को भी काफी लाभ मिल सकता है. 2024 में नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में भी उन्हें काफी अच्छा नतीजा देखने को मिलेगा. उच्च अधिकारियों के साथ उन्हें काफी कुछ प्राप्त हो सकता है . वही आपको धन का भी लाभ मिलेगा.
तुला
इन दोनों राशि के बाद तुला राशि वालों के लिए भी यह काफी अच्छा साबित होने वाला है. इन राशि वालों को पद प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. धन लाभ होने के अभियोग्य बना है. अगर आप मेहनत करेंगे तो आपको इस साल आपकी मेहनत का फल देखने को जरूर मिलेगा
4+