किशनगंज(KISHANGANJ): चाय बागान में तेंदुआ देखे जाने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बागडोगरा रेंज स्थित मुनि टी गार्डन में चाय श्रमिको ने तेंदुए को देखा. तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिलने के बाद बागडोगरा रेंज के वन अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय चाय बागान श्रमिको से जानकारी प्राप्त की है. वहीं चाय बागान में काम को रोक दिया गया है. जानकारी के मुताबिक बीती रात तेंदुए को देखा गया था, उसके साथ बच्चे भी थे.
ग्रामीणों को सावधान रहने का निर्देश
वहीं तेंदुआ देखे जाने के बाद वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों और श्रमिकों को सचेत रहने का निर्देश दिया गया है. साथ ही शावकों को देखे जाने के बाद इलाके में कैमरा लगाया गया है. डीएफओ कर्सियांग ने बताया कि विभाग के द्वारा स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है और तेंदुए को पकड़ने के लिए तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं. वहीं बताया गया कि शावकों को उनकी मां अपने साथ लेकर चली गई है. हालांकि तेंदुआ किस तरफ गया है इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. इसलिए चाय बागान श्रमिकों में भय का माहौल देखा जा रहा है. बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पूर्व भी नेपाल के जंगलों से भटक कर तेंदुए सीमावर्ती बंगाल और बिहार के चाय बागानों में प्रवेश करते रहे हैं.
4+