TNP DESK: बादल धाम के पास मंदाकिनी नदी में भयंकर बाढ़ आ गई है. केदारधाम से गौरी कुण्ड तक भक्तों में डर का माहौल बना हुआ है. उत्तराखंड के कुछ हिस्सों मे भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. वहीं 1अगस्त को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल और नर्सरी सेंटर बंद हो गए.
भारी बारिश से होटल ओर पुलिया बहे
उत्तराखंड में हुए भारी बारिश के बाद आपदा प्रबंधन के महाप्रबंधक का मानना है की बारिश के पानी का भाव इतना तेज था की गदर्य मे होटल बह गया है, और मुयागांव मे घनसाली से दूसरी तरफ जाने वाला रास्ते का पुलिया बह गया है. जिसके कारण आवागमन पूरी तरह से ठप हो गई है. भक्तों को परेशानी का सामना करना हो रहा है. घटना से 2 शव भी बरामद हुए है.
मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी
बादल फटने और भारी बारिश के कारण उत्तराखंड के मौसम विभाग ने कई जगहों पर अलर्ट जारी कर दिया है. जितने भी पर्यटक घूमने आए है, साथ ही स्थानीय लोगों से भी अनुरोध किया गया है की, वे लोग सुरक्षित जगह पर जा कर रहें. क्योंकि जिस तरीके से भारी बारिश हुई उससे जलजमाव और भूस्खलन की भी आशंका जताई जा रही है.
भारी बारिश से रुड़की मे ढहा मकान तीन की मौत
रूड़की क्षेत्र के एक गांव में हुई भारी बारिश से एक मकान ढह गया और उसमे दबने से तीन लोगों की मौत हो गई, साथ ही आधे दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि बहादराबाद के भारपुर गांव में यह घटना हुई थी, जिसमें कुल 12 लोगों के मलबे में दबने की सूचना मिली थी और मलबे को हटाने के प्रयास में पुलिस के साथ स्थानीय लोग भी शामिल थे. इस घटना के बाद से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
4+