RCB की जीत पर हेमंत सोरेन के संघर्ष को याद कर इमोशनल हुईं कल्पना, कह दी बड़ी बात


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : IPL-2025 में आरसीबी की ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश ने एक भावुक पल देखा-विराट कोहली की आंखें नम थीं और पवेलियन में अनुष्का शर्मा की मुस्कान खिल रही थी. इस दृश्य को देखकर झारखंड की शेरनी व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने ट्विटर पर बयां किया. कल्पना मुर्मू सोरेन ने सोशल मीडिया प्ल्टफॉर्म एक्स पर लिखा है कि, "मैदान में विराट कोहली जी की आंखें नम थीं, जबकि पवेलियन में अनुष्का शर्मा जी उनकी खुशी को महसूस करते हुए मुस्कुरा रही थीं. विराट रूमाल से अपने आंसू छिपाने की कोशिश कर रहे थे और अनुष्का पूरे दिल से जश्न मना रही थीं."
उन्होंने कहा कि यह दृश्य हर उस महिला को छू जाएगा जिसने अपने पति को संघर्ष करते, लड़ते और लक्ष्य के प्रति समर्पित रहते देखा है. इसके साथ ही कल्पना सोरेन ने आगे ये भी लिखा है कि, "पिछले एक साल में मैंने इस दर्द और ऐसी खुशी को बहुत करीब से महसूस किया है." विराट कोहली और उनकी टीम के 18 साल के संघर्ष को याद करते हुए कल्पना ने कहा कि उन्हें बहुत सी बातें सुननी पड़ीं, लेकिन जिस समर्पण के साथ वे डटे रहे, उसी का नतीजा है कि यह जीत मिली है. उन्होंने आरसीबी टीम को जीत के लिए बधाई दी और शानदार क्रिकेट खेलने वाली पंजाब टीम की भी तारीफ की.
मैदान में विराट कोहली जी की आंखें नम थी उधर अनुष्का शर्मा जी पवेलियन में विराट की ख़ुशी को महसूस कर मुस्कुरा रही थी। विराट रूमाल से अपने आंसू छुपाने की कोशिश कर रहे थे इधर अनुष्का दिल खोलकर जश्न मना रही थी।
— Kalpana Murmu Soren (@JMMKalpanaSoren) June 3, 2025
इस दृश्य को हर वो स्त्री महसूस कर सकती है जिन्होंने अपने पति को संघर्ष… pic.twitter.com/GqvHF95ChO
4+