बक्सर(BUXER):इन दोनों सोशल मीडिया पर ज्योति मौर्य का नाम काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिन्होंने एसडीएम बनने के बाद अपने पति के साथ बेवफाई की और किसी दूसरे बड़े अधिकारी के साथ अफेयर चलाया. और अपने पति को तलाक देने पर उतारू हैं. इस खबर के सामने आने के बाद लगातार सोशल मीडिया पर इसको लेकर मीम बन रहे हैं. तो वहीं बहस छिड़ी हुई है. इसके साथ ही कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिससे पति अपने पत्नियों को पढ़ाई छुड़वाकर घर पर बुला रहे हैं. बुधवार को बक्सर जिले से भी एक मामला सामने आया.
ज्योति मौर्य की बेवफाई कई महिलाओं पर पड़ी भारी
प्रयागराज की ज्योति मौर्य की बेवफाई कई महिलाओं पर भारी पड़ रही है. जो शादी के बाद सरकारी नौकरी करना चाहती हैं और अपना जीवन बेहतर बनाना चाहती हैं. पूरे देश में पुरुष अपनी पत्नियों को संदेह की निगाह से देखने लगे हैं. दरअसल हाल ही में खबर आई थी कि प्रयागराज में पीसीएस की तैयारी कर रही कई महिलाओं को उनके पतियों ने घर बुला लिया है.
बीपीएससी की तैयारी कर रही महिला को पति ने वापस गांव बुलाया
वहीं एक पति ने प्रयागराज में रहकर बीपीएससी की तैयारी कर रही अपनी पत्नी को वापस गांव बुला लिया है. और पढ़ाई के लिए एक रुपया भी खर्च करने से इंकार कर रहा है. मजबूरन पत्नी थाने में पहुंची. और पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. थानाध्यक्ष ने फिलहाल पति को समझाया है कि हर पत्नी एक जैसी नहीं होती. लेकिन पति उनकी बात मानने को तैयार नहीं है.
मजबूरन महिला गई थाना
पत्नी भी बार-बार यह कह रही है कि ऐसा नहीं है कि किसी एक पत्नी ने कोई गलत कदम उठा लिया, तो देश की हर पत्नी ऐसा ही करेगी जरुरी नहीं है. लेकिन उसके इस बात का उसके पति पर कोई असर नहीं हुआ. फिलहाल थानाध्यक्ष ने पति को एक बार फिर इस मामले में विचार करने की बात कहते हुए थाने से घर जाने की सलाह दे दी.
2010 से प्रयागराज में रहकर कर रही थी पढ़ाई
मिली जानकारी के मुताबिक मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं गांव निवासी पिंटू कुमार सिंह की शादी वर्ष 2010 में हुई थी. उसी वक्त से उनकी पत्नी प्रयागराज में रहकर बीपीएससी की तैयारी कर रही थी. लेकिन पिछले दिनों ज्योति मौर्या नाम की महिला के आइएएस अधिकारी बनने के बाद उसके पति आलोक मौर्या की हालत देखकर उन्होंने सख्त कदम उठाया और पत्नी को वापस बुला लिया. अब उनका कहना है कि वह पत्नी को पढ़ाने में सक्षम नहीं हैं.
4+