रांची(RANCHI): उत्तराखंड हाईकोर्ट के जस्टिस रहे संजय कुमार मिश्रा को झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है. 19 दिसंबर 2022 को जस्टिस डॉ रवि रंजन की सेवानिवृत्ति के बाद सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने संजय कुमार मिश्रा के नाम की सिफारिश की थी. अब इसको लेकर विधि और न्यारय मंत्रालय के द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर जस्टिस संजय कुमार मिश्रा को झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बनने पर बधाई दी है. बतलाया जा रहा है कि संजय कुमार मिश्रा 20 फरवरी को झारखंड में अपना योगदान देंगे.
उड़ीसा से पूरी हुई प्रारम्भिक शिक्षा
जस्टिस संजय मिश्रा मूलत: ओड़िशा के रहनेवाले हैं. इनके पिता का नाम मारकंडा मिश्रा और माता का नाम ज्योतिर्मयी मिश्रा है, इनकी स्कूली शिक्षा स्कूली शिक्षा टिकरा, अपर प्राइमरी स्कूल से हुई है, वर्ष 1977 में पृथ्वीराज हाई स्कूल, बोलांगीर से हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा उत्तीर्ण कर 1982 में बोलनगीर के राजेंद्र कॉलेज से बीकॉम (ऑनर्स) किया. इसके बाद इससे दिल्ली विश्वविद्यालय से एमए, फिर 1987 में दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की.
पिता के मार्गदर्शन में वकालत की शुरुआत
मार्च 1988 में अपने पिता मार्कंडेय मिश्रा के मार्गदर्शन में वकालत शुरू की. जिसके बाद इन्होंने जिला न्यायाधीश की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया. 1999 में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रुप में नियुक्ति हुई. उसके बाद ओडिशा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल बनाये गये.
वर्ष 2009 में ओडिशा हाई कोर्ट में न्यायाधीश बने
वर्ष 2009 में इन्हे ओडिशा हाई कोर्ट का न्यायाधीश बनाया गया. जिसके बाद वर्ष 2021 में इनका स्थानांतरण उत्तराखंड हाई कोर्ट में कर दिया गया, अभी वे उत्तराखंड में न्यायाधीश के पद है, जबकि 20 फरवरी को वह झारखंड में मुख्य न्यायाधीश के रुप में अपना योगदान देंगे.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार
4+