टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट के 50वें मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ जस्टिस दी चंद्रचूड़ ने ली है. वे जस्टिस यू यू ललित का स्थान ग्रहण किए हैं वह कल ही रिटायर हुए. इस मौके पर कई गणमान्य मौजूद थे. राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ को भारत के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई. उनके पिताजी भी लंबे समय तक सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं. राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत अन्य गणमान्य मौजूद थे.
4+