“मुझे एक बार प्रेग्नेंट कर दो ना" अपने प्रेमी के साथ बच्चा पैदा करने की चाह ने प्रेमिका का कर दिया यह हाल, जानिए कैसे हसीन प्यार ने लिया भयावह अंजाम
.jpeg)
.jpeg)
टीएनपी डेस्क (TNP DESK): आज के इस कलयुगी दौर में लोगों पर यकीन करना काफी मुश्किल हो गया है. आज के समय में कब किसकी नियत बदल जाए और कब प्रेमी, हैवान का रूप ले ले, यह कोई नहीं जनता. ऐसा ही एक हैराम करने वाला मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से, जहां पहले युवक ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से प्यार किया, उसे नई ज़िंदगी के हसीन सपने दिखाए और अंत में उसे मौत के घाट उतार दिया. मामले की जान में और भी कई चौकन वाले खुलासे सामने आए हैं. साथ ही इस हत्याकांड में कथित प्रेमी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने मिलकर महिला की हत्या की और फिर फरार होने की कोशिश की.
पुलिस के अनुसार, शिवपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर स्थित शारदा विहार कॉलोनी में रहने वाली 45 वर्षीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुपमा उर्फ सीता की 11 दिसंबर की सुबह उनके घर में हत्या कर दी गई थी. उनका शव खून से सना मिला था. मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था और सिर, चेहरे व गर्दन पर गंभीर चोट के निशान थे. शुरुआत में मामला अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या का लग रहा था, लेकिन जांच में सच्चाई सामने आ गई.
जांच में पता चला कि अनुपमा का मोहित यादव नाम के युवक से अवैध संबंध था. मोहित पहले अनुपमा के घर के पास किराए पर रहता था और इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. अनुपमा शादीशुदा थी लेकिन उसकी कोई संतान नहीं थी. वह मोहित पर संतान देने का दबाव बना रही थी और मना करने पर पुलिस में शिकायत की धमकी देती थी.
इसी दौरान मोहित की शादी अंजलि चौहान से हो गई. मोहित ने अपनी पत्नी को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद पति-पत्नी ने मिलकर अनुपमा की हत्या की योजना बनाई. 11 दिसंबर को दोनों एक होम स्टे में रुके और सुबह वारदात को अंजाम देने निकले.
घटना के समय अनुपमा का पति दूध बेचने बाहर गया हुआ था. मोहित पीछे के रास्ते से घर में घुसा और घर में रखे सिल-बट्टे और स्टील के ड्रम से अनुपमा पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद वह घर से जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गया.
हत्या के बाद दोनों आरोपी वापस होम स्टे पहुंचे और खून लगे कपड़े छिपाने की कोशिश की. 12 दिसंबर को दोनों शिवपुर रेलवे स्टेशन से भागने की तैयारी में थे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया. पुलिस ने उनके पास से जेवरात और 73 हजार 640 रुपये नकद बरामद किए हैं.
एडीसीपी नीतू कात्यान ने बताया कि मामले का 24 घंटे में खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है और अवैध संबंधों से जुड़े अपराधों पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं.
4+