JSSC ने पोस्ट ग्रेजुएट के 3000 से अधिक पदों पर निकाली बहाली, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन


टीएनपी डेस्क(TNP DESK): JSSC लगातार भर्तियां निकाल रहा है. इस बार झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के 3000 से अधिक पदों पर बहाली निकाली है. इस शिक्षक भर्ती (Teacher recruitment 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. योग्य candidate ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर तक जारी रहेगी, उसके बाद किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा. अब इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी हम आपको बताते हैं.
परीक्षा शुल्क के भुगतान की अंतिम तारीख 9 अक्टूबर, 2022 है. Candidate 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर, 2022 तक अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे. JSSC भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 3120 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर की भर्ती की जाएगी. इसमें रेगुलर (2855) और बैकलॉग (265) के रिक्त पदों को भरने का लक्ष्य रखा गया है.
आयु सीमा(age limit)
इस आवेदन के लिए candidate की आयु सीमा: 1 जनवरी 2022 को 21-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए उपरी आयु में छूट सरकारी मानदंडों के अनुसार लागू है.
शैक्षणिक योग्यता(education qualification)
candidate के पास बी.एड परीक्षा उत्तीर्ण के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए आप एक बार NOTIFICATION जरूर चेक कर लें.
आवेदन शुल्क (application fee)
वहीं इस फॉर्म को भरने के लिए आपको आवेदन शुल्क भी देना होगा. अभ्यर्थियों को इस आवेदन के लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ये शुल्क 50 रुपये होंगे.
चयन प्रक्रिया (selection process)
Candidate को मुख्य लिखित परीक्षा और document verification के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं
होमपेज पर, “आवेदन पत्र (Apply)” पर क्लिक करें
अब PGTTCE-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें
इसके बाद पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें
डिटेल भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें
फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रख लें. बस इतना ही करना है और परीक्षा की तैयारी में लग जाना है.
4+