रांची (RANCHI) : झामुमो अब क्षेत्रीय दल की छवि से बाहर निकल कर राष्ट्रीय पार्टी बनने की रणनीति बनाने में जुटा है. पार्टी अब अपना विस्तार झारखंड से बाहर भी करेगी. इसे लेकर जेएमएम का महाधिवेशन होने जा रहा है. JMM महासचिव विनोद पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि सदस्यता अभियान में 60 लाख का संग्रह रखा गया है. पिछली बार पार्टी का लक्ष्य 50 लाख रखा गया था और हमने इसे हासिल कर लिया था. कार्यकर्ताओं के उत्साह और झारखंड मुक्ति मोर्चा को लोगों का प्यार देखते हुए लक्ष्य 60 लाख रखा गया है.
JMM महासचिव विनोद पांडे ने कहा कि खेलगांव में 14 और 15 अप्रैल को महाधिवेशन होगा. पार्टी अंबेडकर जयंती से ही महाधिवेशन शुरू करेगी. इसमें बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, बिहार और छत्तीसगढ़ से 3600 प्रतिनिधि भाग लेंगे. जो केंद्रीय समिति के सदस्य हैं, वे खुद भाग लेंगे. वहां केंद्रीय समिति को भी भंग कर नई समिति बनाई जाएगी. महाधिवेशन के लिए अप्रैल के प्रथम सप्ताह में प्रतिनिधियों का पंजीयन किया जाएगा. उनकी फीस जमा की जाएगी. उन्होंने कहा कि अभी जो संगठनात्मक कार्यक्रम और सदस्यता अभियान चल रहा है, उसे 31 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है. सभी जिला, ब्लॉक और मंडल कमेटियों का गठन किया जाएगा. इसके बाद 15 अप्रैल से पुनः सदस्यता अभियान शुरू होगा.
बता दें कि 16 जनवरी से पूरे राज्य में पंचायत समिति से लेकर जिला समिति तक को भंग कर दिया गया. उसके बाद पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू किया गया. यह अभियान लगातार चल रहा है. इसके साथ ही सभी समितियों का गठन भी शुरू कर दिया गया है. अब पार्टी का महाधिवेशन भी होने की तैयारी है.
4+