पटना(PATNA): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में भगवान मोदी जी को शक्ति दे.
वहीं, जीतन राम मांझी ने कहा कि नए साल में बिहार में शराबबंदी कानून में बदलाव होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार में भी गुजरात की तरह शराबबंदी कानून लाने की जरूरत है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से उसकी मांग की है. जीतन राम मांझी ने कहा कि इस कानून के कारण पुलिस गरीबों को पकड़ रही है. वहीं, बड़े व्यवसायियों पर ज्यादा कार्रवाई नहीं हो रही है. जीतन राम मांझी ने कहा कि परमिट के साथ बिहार में शराब गुजरात की तरह मिलनी चाहिए.
4+