Jharkhand Teacher Recruitment 2025: झारखंड में 18 जून से शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू, जानिए पूरी आवेदन प्रक्रिया


TNP DESK- शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है क्योंकि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न विषयों के 1373 पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 18 जून से शुरू हो रही है .वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 जुलाई तक है.इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशल वेबसाइट Jsscjharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
जरूरी योग्यता
इस भर्ती के तहत बीएड, बीटेक, एमएड, एमएससी, एमसीए या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री वाले कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. कक्षा 9-12 के विषयों को पढ़ाने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए सामान्य ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष रखी गई है.वही ओबीसी पुरुष के लिए 21 से 42 वर्ष और ओबीसी महिला, एससी, एसटी के लिए 21 से 45 वर्ष तक आयु सीमा मांगी गई है अधिक जानकारी के लिए आप जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
आवेदन शुल्क
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए आपको फीस का भी भुगतान करना पड़ेगा. जेनरल केटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि SC/ST झारखंड के कैंडिडेट को मात्र ₹50 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. कुल 500 अंकों की परीक्षा होगी. परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी—पहला पेपर सामान्य ज्ञान, हिंदी और अंग्रेज़ी से होगा जो 200 अंकों का होगा, जबकि दूसरा पेपर संबंधित विषय से होगा जो 300 अंकों का होगा.
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार पहले JSSC की आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाएं.
फिर होम पेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
अब शिक्षक भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन करें.
इसके बाद फाॅर्म भरें और मांगे गए डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें.
अंत में फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें
4+