टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : JSSC यानि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. JSSC के ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर ये नोटिस आया है. जिसमे बताया गया है कि भर्ती के आवेदन प्रक्रिया 20 जून, 2023 से शुरू होगी जो कि 19 जुलाई तक चलेगी. इसके बाद आप आवेदन नहीं कर पाएंगे. जिन उम्मीदवारों को इस प्रक्रिया में भाग लेना है वो दिए गए तारिक से पर ही आवेदन करें.
सैलरी
असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर – 44900 – 142400 रुपये
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट – 19900 – 63200 रुपये
प्लानिंग असिस्टेंट – 19200 – 92300 रुपये
ब्लॉक सप्लाई ऑफिसर – 35400 – 112400 रुपये
पदों की संख्या : 2017
वैकेंसी डिटेल्स
असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर- 863 पद
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट- 335 पद
ब्लॉक सप्लाई ऑफिसर- 252 पद
प्लानिंग असिस्टेंट- 5 पद
लेबर एनफोर्समेंट ऑफिसर- 182 पद
ब्लॉक वेलफेयर ऑफिसर- 195 पद
सर्कल इंस्पेक्टर सह कानूनगो- 185 पद
कुल- 2017 पद
एप्लीकेशन फीस
जनरल, ओबीसी : 100 रुपये
झारखंड के एससी/एसटी : 50 रुपये
एज लिमिट
जनरल : 21 – 35 वर्ष
बीसी/ईबीसी (पुरुष) : 21 – 37 वर्ष
यूआर/बीसी/ईबीसी (महिला) : 21 – 38 वर्ष
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (पुरुष और महिला) : 21 – 40 वर्ष
सिलेक्शन प्रोसेस
प्रीलिम्स
मेन्स
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
ऐसे करें अप्लाई
• जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
• होमपेज पर एप्लिकेशन फॉर्म (अप्लाई) बटन पर क्लिक करें.
• पेज पर ऑनलाइन “एप्लीकेशन फॉर जेजीजीएलसीसीई-2023” पर क्लिक करें (लिंक 20 जून 2023 से सक्रिय हो जाएगा)
• अब “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें. नया पेज दिखाई देने पर जरूरी डिटेल्स भरें
• फीस का भुगतान करें. आवेदन जमा करें। आगे की जरूरत के लिए इसे डाउनलोड करके रखें
4+