रांची(RANCHI): झारखंड के लिए एक अच्छी खबर यह जरूर कहीं जाएगी की प्रसिद्ध व्यवसाई और निवेशक विप्रो के मालिक अजीम प्रेमजी झारखंड सरकार के साथ काम करना चाहते हैं. अजीम प्रेमजी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड में सामाजिक क्षेत्र में काम करने की इच्छा जताई है. मुख्यमंत्री ने इस पर खुशी जताई.
बिजनेस टायकून अजीम प्रेमजी के कंपनी विप्रो देश दुनिया में प्रसिद्ध आईटी कंपनी मानी जाती है. इसका नेटवर्क 930 करोड डॉलर है. झारखंड में भी स्वास्थ्य शिक्षा आईटी के क्षेत्र में निवेश कर सकते हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा है कि आने वाले समय में अजीम प्रेमजी के साथ झारखंड में बड़ी परियोजनाओं पर काम किया जाएगा. पिछले कई महीनों से इस विषय पर बातचीत चल रही थी. फिर बीच में बातचीत थम गई थी लेकिन हाल ही में अजीम प्रेमजी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कहा कि वे झारखंड सरकार के साथ किस राज्य में काम करने को तैयार हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को एक कार्यक्रम में इस बात की जानकारी देते हुए डॉक्टरों से कहा कि झारखंड सरकार सरकारी दर पर एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि हम ऐसी व्यवस्था करना चाहते हैं कि किसी भी मरीज को इलाज के लिए बाहर जाना नहीं पड़े.इसके लिए इस क्षेत्र में बहुत काम करने की जरूरत है.सरकार इसके लिए तैयार है लेकिन फिलहाल एयर एंबुलेंस की सुविधा शुरू की जा रही है. मालूम हो कि प्रत्येक सप्ताह तीन-चार लोगों को इलाज के लिए एअरलिफ्ट करके रांची से अन्यत्र ले जाया जाता है.
4+