रांची(RANCHI): दुनिया में बढ़ती कोरोना केसों के मद्देनजर भारत ने भी एहतियात शुरू कर दी है. भारत में भी बैठकों का दौर चल रहा है. प्रधानमंत्री से लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री तक बैठक कर चुके हैं. वहीं, राज्यों को भी केंद्र सरकार की ओर से कई गाइडलाइन दिए जा चुके हैं. जारी गाइडलाइन के अनुसार झारखंड ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है.
एयरपोर्ट और अस्पताल में रैंडम चेकिंग शुरू
बता दें कि राज्य की राजधानी रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में यात्रियों की रैंडम चेकिंग शुरू कर दी गई है. स्वास्थ्यकर्मी एयरपोर्ट पर तैनात कर दिए गए हैं. लोगों की चेकिंग शुरू कर दी गई है. वहीं, राज्य के सरकारी अस्पतालों में भी कोरोना की चेंकिग शुरू कर दी गई है.
सरकार स्कूलों में मास्क कर सकती है अनिवार्य
मिली जानकारी के अनुसार झारखंड सरकार नए साल के शुरूआत से ही स्कूलों में मास्क अनिवार्य कर सकते हैं. इसके अलावा सरकार स्कूल में सेनेटाइजर की भी व्यवस्था कर सकती है. वहीं, बच्चों और टीचर किसी को भी सर्दी, खांसी और बुखार हो तो वो छुट्टी पर रहेंगे. बता दें कि स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग इस गाइडलाइन को जल्द जारी कर सकती है. हो सकता है कि सरकार एक जनवरी से इस गाइडलाइन को लागू कर सकती है.
परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की होगी व्यवस्था
मार्च में जैक की ओर से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा होनी है. इस परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित होंगे. ऐसे में सरकार और संबंधित विभाग परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था कर सकती है. हालांकि, इससे पहले क्लास 1 से 7 तक के परीक्षा भी होंने है. ऐसे में देखना होंगा कि सरकार क्या-क्या निर्णय लेती है.
दो साल तक बंद थे स्कूल
बता दें कि कोरोना का पहली और दूसरी लहर के दौरान राज्य के स्कूल लगभग दो साल के लिए बंद थे. मार्च 2020 से लेकर फरवरी 2022 तक स्कूल बंद थे. दरअसल, पहली से पांचवी क्लास तक सरकारी स्कूल मार्च 2022 में खुले थे. वहीं, छठी से 12वीं तक के स्कूल फरवरी 2022 में खुला था.
4+