रांची(RANCHI): झारखंड में कल यानी 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है. 38 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा. जिसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं लेकिन इसी बीच चुनाव से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है.अब जानिए विस्तार से....
दरअसल इरफान अंसारी ने फेसबुक लाइव में आकर कहा है कि भाजपा के कुछ लोग उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कल वोटिंग है और मुझे विश्वास है कि मैंने जामताड़ा की जनता के लिए जो काम किया है उसके लिए जनता मुझे प्रचंड वोट करेगी. लेकिन इस बीच एक सूचना मिल रही है कि भाजपा के कुछ कार्यकर्ता उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए मैंने प्रशासन को निर्देश दे दिया है कि भाजपा की कुछ लड़कियां रात में हंगामा करने वाली है और अपने कपड़े फाड़ने वाली हैं. और ये सब मुझे और मेरे कार्यकर्ताओं को बदनाम करने की साजिश है. उन्होंने कहा कि इसके लिए मैंने विभाग को सूचना दे दिया है कि इस पर नजर रखें. अगर कोई फर्जी केस करके बदनाम करने का प्रयास करेगा तो ऐसे किसी भी f.i.r को दर्ज न करें .
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले भी हमें बदनाम करने की कोशिश की गई थी. कुछ लोगों ने कहा था कि हमारे बॉडीगार्ड ने पिस्टल सटा दिया था लेकिन हमारे किसी भी बॉडीगार्ड के पास पिस्टल है ही नहीं, सबके पास एक-47 है. तो आप समझ सकते हैं कि किस तरीके से इन लोग जालसाजी करते हैं और चुनाव के समय में लोगों को गुमराह करते हैं. इसलिए उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि आपके बीच कुछ लड़कियां और कुछ प्रत्याशी जानबूझकर भेजे जाएंगे ताकि वे उसके साथ मिस बिहेव करें और फिर आपके साथ उलझ कर आप पर आरोप लगाएंगे. उन्होंने कहा कि यह चौंकाने वाला खुलासा भाजपा के ही एक कार्यकर्ताओं ने मुझे फोन कर कर दी है. उन्होंने अपने लोगों से अपील की है मैंने आपके लिए 5 साल काम किया है आप एक रात और एक दिन मेरे लिए दे दे. इसके साथ ही उन्हें सभी से अपील की है शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो और अगर कोई हंगामा करने का प्रयास करता है तो तुरंत प्रशासन को इसकी सूचना दें.
4+