रांची (RANCHI) : आज (24 फरवरी) से शुरू होकर 27 मार्च तक चलने वाला झारखंड विधानसभा का बजट सत्र बिना नेता प्रतिपक्ष के ही शुरू हुआ. इस दौरान विपक्ष ने पेपर लीक, कानून व्यवस्था और मंईया सम्मान योजना को लेकर सरकार पर हमलावर है. विपक्ष पेपर लीक के जरिए सरकार पर हमला बोल रहा है. विपक्षी विधायकों का कहना है कि राज्य में दसवीं का पेपर लीक होने के बाद सरकार से उम्मीद खत्म हो गई है.
जेएसएससी-जेपीएससी के बाद अब दसवीं का पेपर भी लीक हो जाए तो झारखंड के लिए शर्म की बात नहीं होगी. इस पर पलटवार करते हुए सत्ता पक्ष के विधायक ने कहा कि सरकार छात्रों के भविष्य को लेकर संवेदनशील है. कमेटी बनाकर जांच की जा रही है. इस पूरे पेपर लीक में बीजेपी का हाथ है. जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी.
4+