जहानाबाद: दिवाली की छुट्टी में घर आए युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस


जहानाबाद(JEHANABAD): एक तरफ जहां पूरे जिले के लोग दीपावली पर्व को लेकर खुशियां मना रहे थे. जगह-जगह पर पूजा पाठ चल रहा था. वहीं जहानाबाद जिला मुख्यालय में एक छात्र ने फांसी लगाकर अपनी ही जिंदगी समाप्त कर ली. यह मामला नगर थाना क्षेत्र खत्री टोला का है, जहां एक किराए के मकान में रह रहे छात्र ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
दिवाली की छुट्टी में घर आया था युवक
मिली जानकारी के मुताबिक, युवक निहाल उर्फ अश्विनी रंजन पंजाब में रहकर बीबीए का पढ़ाई करता था और दीपावली के छुट्टी में यहां आया हुआ था. इसी दौरान बीती रात उसने कमरे में फांसी लगा ली. आज जब उसका दोस्त घर में गया तो देखा कि उसका शव पंखे के हुक से लटका हुआ था, जिसके बाद घटना को लेकर उसने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई. बताया जाता है कि युवक अपनी मां और भाई के साथ जहानाबाद में किराए के मकान में रहता था. लेकिन, पिछले वर्ष उसकी मां का देहांत हो गया था, तब से वह यहां अपने भाई के साथ रहता था.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मृतक युवक अरवल जिला के सरौती गांव का रहने वाला बताया जाता है. फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को लेकर पुलिस पूछताछ करने में जुट गई है. वहीं इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से जहानाबाद में लगातार कई आत्महत्या करने के मामले सामने आ चुके हैं. उधर, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है.
4+