TNP DESK:-आज दिल्ली में जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हुई. बिहार के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार का पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया. सीएम नीतीश के साथ ही केंद्रीय मंत्री और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. इसमें संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाना का निर्णय सबसे अहम है.
नीतीश कुमार कर रहे बैठक की अध्यक्षता
जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में करीब 100 सदस्य हैं, जिनमें सभी सांसद, सभी मंत्री और पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल हैं. इसके अलावा ही 22 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और संयोजक भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल हैं. इस बैठक में ये सभी लोग शामिल हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते खुद नीतीश कुमार ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं.
2023 में ही नीतीश कुमार ने संभाली थी अध्यक्षता
साल 2023 के दिसंबर में भी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार ने चौंकानेवाला फैसला लिया और ललन सिंह की जगह खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जेडीयू की कमान अपने हाथों में ले ली. यही नहीं इस बैठक के एक महीने बाद ही नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए में शामिल होने का निर्णय भी ले लिया.जब-जब जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई है, नीतीश कुमार ने ऐसे कई बड़े फैसले लिए जिसका सियासत पर दूरगामी प्रभाव पड़ा है.
4+