बिहार(BIHAR): शनिवार को जदयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ललन सिंह को एकबार फिर से सर्वसम्मति से जदयू का अध्यक्ष चुन लिया गया. बैठक पूरी तरह जदयू के मिशन 2024 पर रहा. फिर से एकबार जदयू की ओर से सभी विपक्षो को एकजुट कर नीतीश कुमार को पीएम के तौर पर प्रोजेक्ट करने की है. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में जदयू के सभी राज्यों के जो डेलिगेट्स आए थे उन्हें नए वर्ष 2023 का कैलेंडर दिया गया. कैलेंडर में नीतीश कुमार को लाल पगड़ी पहने दिखाया गया है और इसका हेडिंग है "देश मांगें नीतीश" .
क्या नीतीश बनेंगे विपक्ष के PM का चेहरा
कैलेंडर में लिखा है कि " स्वच्छ प्रतिभा, सुशासन और संयमी नेतृत्व, नीतीश कुमार की यही पहचान है". उन्होंने बिहार का कायापलट किया, महिलाओं को सुरक्षित किया, युवाओं को भरोसा दिया, अब देश को नीतीश कुमार का इंतजार है, कैलेंडर के इस कोटेशन से साफ है कि जेडीयू इस मुहिम में आगे बढ़ रही है कि नीतीश कुमार को देश का पीएम बनाया जाए. एनडीए से अलग होने के बाद हाल के दिनों में भी जेडीयू कार्यालय और पटना की सड़कों पर भी नीतीश कुमार को पीएम के तौर पर प्रोजेक्ट करने का पोस्टर लगाया जा चुका है. लेकिन सभी विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं से मुलाकात के बाद जदयू का मुहिम धीमा पड़ गया. काँग्रेस नेता राहुल गाँधी कई दिनों से भारत जोड़ो यात्रा पर है. अब जदयू के लिए सबसे बड़ी चुनौती विपक्ष को एकजुट करने की होगी. देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में कितना सफल हो पाते है.
4+