टीएनपी डेस्क: हिन्दी पंचांग के मुताबिक हर वर्ष भादो महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्री कृष्ण की जन्मतिथि मनाई जाती है .इस बार की जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जा रही है. जन्माष्टमी को भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप की पूजा की जाती है. इस बार की जन्माष्टमी पर कई संयोग बन रहे हैं. भगवान कृष्ण की सच्चे मन से आराधना करने पर सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. भगवान श्री कृष्ण की भक्तों द्वारा उपासना की जाती है. रात 12 बजते ही भगवान का जन्मोत्सव हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है.
वैष्णव संप्रदाय के लोगों के द्वारा भगवान कृष्ण की विशेष पूजा की जाती है. कृष्ण भगवान की पूजा सच्चे मन से करने पर विशेष कृपा की प्राप्ति होती है. भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. कहा जाता है कि भगवान श्री कृष्ण को मोर पंख का भी प्रिय होता है. अगर आप जन्माष्टमी के दिन मोर पंख से यह उपाय करेंगे तो आपके घर की सभी परेशानियां दूर होगी साथ ही आपको धन-धान्य की भी प्राप्ति होगी. शास्त्रों ने कहा जाता है कि मोर पंख सुभिता पवित्रता और समृद्धि का प्रतीक होता है. मोर पंख से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. साथ ही कई ग्रह दोष भी दूर होते हैं.
जन्माष्टमी पर मोर पंख से करें ये उपाय
1. जन्माष्टमी के दिन अगर पूजा करते वक्त आप मोर पंख भगवान की प्रतिमा के सामने रखेंगे तो इससे आपके ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और आपके घर में धन-धान्य की भी वृद्धि होगी.
2. जन्माष्टमी के दिन मोर पंख को लाल कपड़े में बांधकर इसे आप उसे जगह रखें जहां आप अपने पैसे रखते हैं. ऐसा करने से आपको कभी भी धन की कमी नहीं होगी और आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत रहेगी.
3. इस दिन अगर आप मोर पंख से भगवान श्री कृष्ण का सिंगर करेंगे तो इससे आपके घर में पॉजिटिविटी आएगी. साथ ही आसपास जितने भी नेगेटिव ऊर्जा होगी वह आपके घर से दूर हो जाएगी.
4. आपको अपने नौकरी या बिजनेस में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और आप फाइनेंशियल क्राइसिस से गुजर रहे हैं तो जन्माष्टमी के दिन अपने वर्कप्लेस पर मोर पंख जरूर रखें. ऐसा करने से आपको काफी लाभ मिलेगा.
5. वही अगर आपके घर में कोई वास्तु दोष है तो उसे दूर करने के लिए आप अपने घर की पूर्व दिशा में मोर पंख रखें. ऐसा करने से आपके घर का वास्तु दोष दूर होगा. साथ ही आपके घर में शांति बनी रहेगी.
4+