टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :- केन्द्र में पीएम मोदी की सरकार ने बैंकिंग एक आम आदमी को किस तरह से मदद पहुंचा सकता है. और कैसे एक आम इंसान की जिंदगी बदल सकती है. इसे लेकर प्रधानमंत्री जनधन खाता योजना की शुरुआत की. इसका मकसद हर किसी का बैंक का खाता हो, और इसका फायदा उठा सके. जनधन खाते में इतनी सुविधा और आसानी दी गई है कि हर कोई इसे खोल सकता है. इसमे अगर किसी के पास पैसा नहीं भी हो , तो भी जीरो बैलेंस से अपका एकाउंट खुल जाएगा.
बिना बैलेंस के निकाल सकते हैं 10,000 रुपए
प्रधानमंत्री जनधन खाता खुलवाने के बाद अगर आपके एकाउंट में एक भी पैसे नहीं हो, तो भी आप दस हजार रुपए तक निकालने की सुविधा है. यानि ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी गई है. हालांकि, ये पैसा उस अकाउंटधारी को ही मिल सकता है. जिसका जनधन खाता छह महीने पुराना हो. जिसने तुरंत खाता खुलवाया है, उसे 2000 रुपए तक निकालने की सुविधा दी गई है.
दुर्घटना बीमा की सुविधा
जनधन खाता खुलने के बाद एक अच्छी बात ये है कि आपका दुर्घटना बीमा भी हो जाता है. इसमे दो लाख रुपए दुर्घटना बीमा और 30000 हजार रुपए का बीमा दिया जाता है. इसके साथ ही खाता खुलने के बाद चेकबुक, पासबुक किसी भी आपको मिल जाता है. आपके पास एक रुपए भी पॉकेट में नहीं हो, तो भी आपका खाता जीरो बैलेंस में खुल जाएगा. लिहाजा, आपको न्यूनतम बैलेंस रखने की जरुरत इसमे नहीं हैं.
कैसे खोले अकाउंट
प्रधानमंत्री जनधन खाता जिसकी कोई भी भारतीय नागरिक, जिसकी उम्र दस साले से ज्यादा हो, वो इसे खोल सकते हैं. यह अकाउंट किसी भी बैंक ब्रांच या बैंक मित्र आउटलेट में खोला जा सकता है. जनधन खाता खोलने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा. जिसमे आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता समेत अन्य जानकारियां देनी होगी. वही अगर आपके पास पहले से ही किसी बैंक में खाता है, तो आप उस खाते को जनधन खाते में तब्दील करवा सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक में आवेदन देना होगा.
4+