जमशेदपुर: अगले दो महीने में इन क्षेत्रों में खत्म हो जायेगी पानी की समस्या, पेयजल विभाग के अभियंता सुनील कुमार ने किया दावा

जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में गर्मी की दस्तक के साथ ही पानी की समस्या से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.गोबिंदपुर, गदड़ा, परसुडीह, करनडीह, बाग़बेडा के क्षेत्रों में पानी की समस्या कुछ ज्यादा ही होती है, लेकिन इन क्षेत्रों में जल संकट का निदान दो माह में पूरा हो जाएगा यह दावा किया है पेयजल विभाग के अभियंता सुनील कुमार ने किया है, उन्होंने कहा कि दो माह मे बाग़बेडा जलापूर्ति का काम पूरा होने वाला है, जिसके बाद जमशेदपुर शहर से सटे ग्रामीण इलाकों मे जल संकट से लोगों को निजात मिलेगा.
बाग़बेडा जलापूर्ति योजना का काम अंतिम चरण मे चल रहा है
सुनील कुमार ने कहा कि बाग़बेडा जलापूर्ति योजना का काम अंतिम चरण मे चल रहा है, दो माह मे जलापूर्ति योजना का काम पूरा हो जाएगा, जिसके बाद इन क्षेत्रों के ग्रामीणों की पानी की जो विकराल समस्या है, उससे क्षेत्र के लोगों को निजात मिल जाएगा.
बर्षों से पानी की समस्या से परेशान है लोग
आपको बताये कि इस क्षेत्र के बाग़बेडा विकास समिति वर्षो से क्षेत्र मे पानी की समस्या को लेकर कई बार आंदोलन किया जा चूका है, जिसके बाद इस बाग़बेडा जलापूर्ति का काम शुरू हुआ फिर काफी बार बंद हुआ, लेकिन विभाग की माने तो दो माह मे इस योजना का कार्य पूरा होना है, जिसके बाद जमशेदपुर से सटे इन ग्रामीण इलाकों मे पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा.इन क्षेत्रों मे गर्मी के समय पानी का लेयर 600 फिट से नीचे चला जाया करता था, जिससे लाखों लोगों के पास पानी की विकराल समस्या होती थी, मगर अब बाग़बेडा जलापूर्ति का काम पूरा होते ही क्षेत्र के लोगों की पानी की समस्या से निजात मिलेगा.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+