जमशेदपुर: परसुडीह में चोरी से नाराज बस्ती वासियों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी, प्रशासन पर लगाया ये गंभीर आरोप


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के हलुदबनी के कोचाकुली से बीती रात चोरों ने सहदेव करुआ के घर से एक बुलेट और स्कूटी की चोरी कर ली है. इसको लेकर बस्ती वासियों में घोर नाराजगी देखी जा रही है. सहदेव करुआ जेएलकेएम नेता गणपति करुआ के रिश्तेदार बताए जाते है.सूचना मिलते ही गणपति करुआ और जेएलकेएम जिला उपाध्यक्ष भरत सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
क्षेत्र में ब्राउन शुगर का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है
गणपति करुआ ने बताया कि स्थानीय पुलिस हाल के दिनों में निष्क्रिय हो गई है. क्षेत्र में ब्राउन शुगर का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. ना तो पेट्रोलिंग होती है ना ही अपराधियों में पुलिस का खौफ है जिससे आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही है. उन्होंने साफ कर दिया है कि यदि पुलिस जल्द से जल्द वाहन चोरी मामले का खुलासा नहीं करती है और चोरों को गिरफ्तार नहीं करती है तो थाना घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.
प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी कम नहीं हो रहा अपराध
आपको बताये कि एसएसपी पियूष पांडे ने पिछले दिनों कई थानेदारों का तबादला किया है ताकि अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसी जा सके मगर परसुडीह थाना क्षेत्र में अपराध के ग्राफ में कोई कमी नहीं आयी है जो कहीं न कहीं एसएसपी के फैसले पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है. क्षेत्र में अपराधियों के हैंसले बुलंद है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+