टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- जेल में बंद निलंबित आईएस पूजा सिंघल लगातार जमानत की गुहार लगा रही है. लेकिन, अभी तक उनकी रिहाई नहीं हुई है. लेकिन, जो उम्मीदें और हसरते उनके मन में थी, कि सलाखों से उनकी जिंदगी आजाद होगी, शायद मुश्किले अभी और बढ़ने वाली है. ईडी ने एक मामले में उनके करीबी सीए सुमन कुमार से पूछताछ की है.
पूजा सिंघल के सीएम से पूछताछ
कोल लिकेज घोटाले मामले में ईडी ने पीएमएलए 50 के तहत नोटिस देकर गुरुवार को बुलाया था . जानकारी के मुताबिक मनरेगा घोटाले में जो छापेमारी सीए संतोष के ठिकाने पर छापेमारी की गई थी, तब 17 करोड़ रुपए मिले थे, जिसमे अधिकांशता कोल लिकेज घोटाले से संबंधित . सुमन ने पहले भी पूछताछ में पैसों के स्रोत की जानकारी दी थी. अब कोल लिकेज की जांच करने के बाद सुमन को नोटिस देकर बुलाया और अब उनसे जानकारियां इकट्ठा कर रही है.
कोल लिकेज की जांच
प्रवर्तन निदेशालय ने जांच में पाया कि जेएसएमडीसी व खनन विभाग के पदाधिकारियों को लाभान्वित कर कोयला कारोबारी इजहार अंसारी ने सब्सिडी पर कोयला आवंटित कराया. इसके बाद कोयले को धनबाद और बनारस की मंडी में बेचा गया. यहां पर ये देखा गया कि जिन कंपनियों को कोयला आवंटित कराया गया, उनकी सक्रियता पिछले दो-तीन सालों में नहीं थी. ईडी ने सुमन कुमार और इजहार अंसारी के बीच चैट भी बरामद किया. मालूम ये पड़ा है कि 71 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान पहुंचा है. ईडी ने कोयला आवंटन के हरेक पहलुओं पर जांच कर रही है. आगे की पड़ताल में परत दर परत खुलेंगे कि आखिर इसमे कौन-कौन लोग शामिल है.
4+