जहानाबाद(JAHANABAD): बिहार के जहानाबाद जिले में बीते कल यानी सावन की चौथी सोमवारी के दिन एक बड़ा हादसा हुआ था, जहां सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ मचने की वजह से कुल 8 लोगों की मौत हो गई, तो वहीं दर्जनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गये थे. इसी हादसे का पहला वीडियो अब सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो में धक्का मुक्की करते दिख रहे है लोग
आपको बताये कि वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि श्रद्धालुओं की मंदिर में जाने को लेकर काफी भीड़ है और इसी भीड़ में कुछ लोग आपस में लड़ रहे हैं. धक्का मुक्की हो रही है. श्रद्धालुओं की भीड़ में ज्यादातर महिलाएं नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो भगदड़ से बस कुछ मिनट पहले का है और यही से भगदड़ की शुरुआत हुई थी.
भगदड़ में चली गई थी 8 लोगों की जान
जहानाबाद जिले के वानावार पहाड़ स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में सावन की चौथी सोमवारी के मौके पर मची भगदड़ को लेकर जहानाबाद जिला प्रशासन के द्वारा घटना के पीछे का कारण जानने एवं दोषियों पर कार्रवाई करने की कवायद शुरू कर दी गई है, और 8 लोगों की मौत के साथ घायलों के दोषियों को पर कार्रवाई तेज हो गई है.
4+