जगदानंद सिंह का दावा, तेजस्वी यादव 2023 में बनेंगे बिहार के सीएम, कहा देश नीतीश का कर रहा इंतजार


पटना (PATNA): बिहार आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बड़ा बयान दिया है. जगदानंद सिंह ने दावा किया है कि 2023 में तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बन सकते हैं. जगदानन्द सिंह के बयान के बाद अब बिहार की सियासत तेज हो गई है.
2024 में किसी भी तरह से केंद्र में बीजेपी को हटाना है
जगदानंद सिंह ने कहा कि देश नीतीश कुमार का इंतजार कर रहा है. बिहार तेजस्वी यादव का इंतजार कर रहा है. 2024 में किसी भी तरह से केंद्र में बीजेपी को हटाना है. इसके लिए जरूरी है सभी विपक्ष को एक मंच पर लाना और इसके लिए नीतीश कुमार 2023 में पूरे देश का भ्रमण करेंगे. और बिहार तेजस्वी के हाथों में सौंपा जाएगा. तेजस्वी ही एक मात्र योग्य चेहरा है. वहीँ जगदानंद सिंह के इस बयान के बाद राजद के और भी नेता तेजस्वी को ही सत्ता सौपने की बात को सही ठहरा रहे हैं. राजद के विधायक भाई वीरेंदर ने भी इसका समर्थन किया है.
उपेंद्र कुशवाहा ने यह कहा
राजद के इस खुलासे के बाद जडीयू की हवाइयाँ निकल गई है. नेताओं को कुछ समझ में नहीं आ रहा है. मानो ऐसा लग रहा हो की पूरी रणनीति की पोल खुल गई हो. संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा की माने तो जगदानंद सिंह कुछ ज्यादा ही हड़बड़ी में हैं और हड़बड़ी में जैसे तैसे अपने बेटे की शादी करना चाहते हैं.
बीजेपी ने आरजेडी को सचेत किया है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सावधान रहने की नसीहत दी है. सुशील मोदी ने कहा है कि किसी को धोखा देना और विश्वासघात करना नीतीश कुमार के स्वभाव में शामिल है. जिसने बिहार की जनता को धोखा दिया वह एक बार फिर लालू प्रसाद को धोखा देगा. बहरहाल यह तय है कि महागठबंधन बनने से पहले नीतीश कुमार और लालू यादव के बीच जो डील हुई है उसे जानबूझकर सार्वजनिक किया जा रहा है . और कहने वाले तो यह भी कह रहे हैं कि इन सब के पीछे मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि राजद सुप्रीमो लालू यादव ही हैं .
4+