रांची(RANCHI): आईटी की रेड झारखंड, बिहार और बंगाल में अहले सुबह से ही चल रही है. झारखंड के गिरिडीह में मोंगिया के कई फैक्ट्री और कर्मचारियों के यहां छापेमारी जारी है. इसके अलावा राजधानी रांची के बरियातू स्थित आलम नर्सिंग होम और इनसे जुड़े डॉक्टर मजीद आलम के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. मिली जानकारी के अनुसार आईटी विभाग की टीम डॉक्टर मजीद आलम के घर और क्लिनिक में विभिन्न कागजातों की जांच कर रही है. आईटी की रेड से पूरे राज्य में हड़कंप मच गया है.
गिरिडीह में मोंगिया फैक्ट्री पर भी रेड जारी
बता दें कि गिरिडीह में आयकर की बड़ी कार्रवाई हुई है. दरअसल, इनकम टैक्स की टीम ने एक साथ तीन फैक्ट्रियों में छापामारी की है. बुधवार की सुबह इनकम टैक्स की टीम एक साथ मोंगिया स्टील, सलूजा स्टील और लाल फ़्यूरो के फैक्ट्री और दफ्तर (घर) पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी. आईटी की इस कार्रवाई के बाद औद्योगिक क्षेत्र में स्थित अन्य फैक्ट्रियों में हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार आईटी की टीम इन तीनों फैक्ट्रियों और दफ्तर में एक साथ पहुंच कर दस्तावेजों को खंगालने में जुट गई है.
4+