हार्ट मरीजों के लिए जरूरी है इन medicine को घर पर रखना, नहीं तो जानलेवा हो सकता है अटैक

TNP DESK: देश और दुनिया में पिछले कुछ सालों में हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है. अब तो कम उम्र के लोग भी हार्ट अटैक के शिकार हो रहे हैं . मौजूदा समय में 18 से 20 साल के युवा भी हार्ट अटैक के शिकार हो रहे हैं. इसकी बड़ी वजह अभी के समय में लोगों का बिजी लाइफस्टाइल, गलत खानपान, नशे का सेवन यह हो सकता है. ऐसे में जब हार्ट अटैक के मामले लोगों में तेजी से बढ़ने लगे तो विशेषज्ञों ने कुछ खास दवाइयां को सजेस्ट किया जिसे दिल के मरीजों को अपने पास हमेशा रखनी चाहिए. डॉक्टर ने लोगों को सलाह दी कि अगर आप हार्ट के मरीज हैं तो हमेशा अपने पास इन दवाइयां को रखें. आईए जानते हैं क्या है वह दवाइयां जिसे हार्ट मरीज को अपने साथ में हमेशा रखनी चाहिए।
1. एस्पिरिन (Aspirin)
अगर आप हार्ट के मरीज हैं और आपको अचानक से कभी तेज सीने में दर्द होने लगे या फिर गर्दन में दर्द, हाथ में दर्द तो आप जल्द से एस्पिरिन (Aspirin) 300 एमजी दवाई ले ले. ये दवा खून को पतला करने में मदद करती हैं और खून को थक्का बनने से रोकती हैं. कई बार लोग सीने में होने वाले दर्द को गैस समझ बैठते हैं लेकिन थोड़ी सी लापरवाही आपके हार्ट अटैक का कारण भी बन जाता है.
2. सोर्बिट्रेट 5 एमजी (Sorbitrate 5mg)
हार्ट के मरीजों को अपने साथ हमेशा भी सोर्बिट्रेट दवा भी रखना चाहिए. यह दवा आमतौर पर जब आपके सीने में दर्द हो या फिर आप सीने में असहज महसूस करते हो उस वक्त लेना चाहिए. अगर आप समय रहते इस दवा को ले लेंगे तो आप हार्ट अटैक से होने वाली मौत से बच सकते हैं. सोर्बिट्रेट की एक गोली मरीज की जीभ के नीचे रख दें. इसके बाद तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
3. बीटा-ब्लॉकर्स (Beta-blockers)
बीटा-ब्लॉकर्स दवाई दिल की धड़कन को कंट्रोल करती हैं और हार्ट पर पड़ने वाले प्रेशर को कम करती हैं.
ये लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से करें संपर्क
हार्ट अटैक के प्रारंभिक लक्षण में अक्सर सीने में दर्द या बेचैनी होती है. लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होती है. कुछ लोगों को हार्ट अटैक के दौरान उल्टी भी आती है. इसे बिल्कुल भी हल्के में ना लें और डॉक्टर के पास जाकर ईसीजी, इको और टीएमटी टेस्ट करवाने की सलाह ले सकते हैं. ऐसे में आप जितनी जल्दी डॉक्टर के पास पहुंचेंगे उतनी जल्दी इलाज शुरू किया जा सकता है.
नोट: बताये गये सलाह पर अमल करने से पहले एक बार डॉक्टर से ज़रूर कंसल्ट करें.
4+