टीएनपी डेस्क(TNP DESK): घने कोहरे के बीच अपने चर्चित सफेद टीशर्ट में हिमाचल प्रदेश के घाटोटा से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय राजनीति और समाज पर छाये घने कोहरे की ओर कुछ गंभीर सवाल उठाये हैं. राहुल गांधी ने आरएसएस और भाजपा पर देश की न्यायपालिका और मीडिया पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भारत की न्यायपालिका आरएसएस के दबाव में काम कर रही है, आरएसएस की ओर से उन पर दबाव बनाया जा रहा है. हालत इतनी बुरी हो गयी है कि अब संसद में भी गरीबों और मजलूमों की आवाज उठाने की इजाजत नहीं दी जाती. यही कारण है कि हमें अपनी बातों को जनता तक पहुंचाने के लिए भारत जोड़ो की यात्रा करनी पड़ रही है.
19 फरवरी को कश्मीर में प्रवेश करेगी भारत जोड़ो यात्रा
यहां बता दें कि भारत जोड़े यात्रा का हिमाचल प्रदेश के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के मानसर में प्रवेश करने पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के द्वारा भव्य स्वागत किया गया. पंजाब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राजा वारिंग ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह को तिरंगा सौंपा. यहां से यह यात्रा करीबन 24 किलोमीटर की दूरी तय कर 19 जनवरी 2023 को जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी.
भारत यात्रा का एक मात्र उद्देश्य देश की अखंडता की रक्षा करना
इस अवसर पर भारी जन सैलाब को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारत यात्रा का एक मात्र उद्देश्य देश में एकता और अखंडता का संदेश देना है, राष्ट्र के प्रति भक्ति पैदा करनी है. देश से नफरत की विचारधारा पर आधारित सोच को समाप्त करना है. उन्होंने कहा विरोधियों की कोशिश हमें देश के असल मुद्दे से भटकाने की है, यही कारण है कि देश के मौजूदा गंभीर सवालों को नहीं छोड़कर हमसे टीशर्ट के बारे में सवाल किये जा रहे हैं.
चंद उद्योगपतियों के लिए किया जा रहा है नीतियों का निर्माण
राहुल गांधी ने कहा कि केन्द्र की सरकार कुछ उद्योगपति मित्रों को खुश करने के लिए ही नीतियों का निर्माण कर रही है. नोटबंदी हो या जीएसीटी इनका कोई भी फैसला आम लोगों के हित में नहीं है. सरकार की कोशिश विपक्ष को हम मंच से दबाने की है.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार
4+