पटना(PATNA): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन की बैठक में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 2025 का विधानसभा चुनाव उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की अगुवाई में होगा. महागठबंधन की बैठक के बाद सीएम ने कहा कि मैं पीएम पद का उम्मीदवार नहीं हूं. सब बीजेपी को हटाना चाहते हैं,हमलोग भी इसी कोशिश में लगे हैं. अब आने वाला चुनाव तेजस्वी की अगुवाई में होगा.
नीतीश ने पीएम पद को लेकर दिया ये बयान
आपको बता दें, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने नीतीश कुमार को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार पीएम मटेरियल हैं. इसके बाद कई अन्य नेताओं ने ये बात दुहराई थी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की काबिलियत है. लेकिन अब इसपर सीएम ने खुद फुल स्टॉप लगा दिया है. उन्होंने कहा है कि मैं प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं हूं. हम सिर्फ बीजेपी को हटाना चाहते हैं.
तेजस्वी यादव की अगुवाई में लड़ेंगे 2025 का विधानसभा चुनाव
वहीं, मुख्यमंत्री ने ये बात भी कही है कि अब 2025 का विधानसभा चुनाव उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की अगुवाई में होगा. गौरतलब है कि सीएम नीतीश ने मंगलवार को कहा था कि अब सब तेजस्वी यादव को ही देखना है. उन्होंने कहा था कि मैंने बहुत काम किया. अब तेजस्वी यादव की बारी है. इससे पहले भी उन्होंने कई बार ये बयान दिया है कि तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाना है.
आगे भी जो कुछ काम होगा उसे तेजस्वी पूरा करते रहेंगे"
वहीं सोमवार को नालंदा में डेंटल कॉलेज के उद्घाटन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो कब से बिहार में विकास का काम करवा रहे हैं. लेकिन तेजस्वी जी जो हैं, अब इनको आगे बढ़ाना है. हमको तो जितना करना था, वो कर दिए. अब इनसे एक-एक काम करवाना है. इसके लिए अब ये सबकुछ देख रहे हैं, समझ रहे हैं. एक-एक काम करने की कोशिश कर रहे हैं.
बता दें कि जब से महागठबंधन की सरकार बनी तब से राजनीतिक फिजा में तेजस्वी यादव काे मुख्यमंत्री बनाये जाने काे लेकर बयानबाजी हाे रही है. लेकिन अब नीतीश के स्टेटमेंट के बाद ये बयानबाजी काफी तेज हो गई है.
4+