क्या नीतीश कुमार पर हावी हो रही है उम्र, क्यों पिछले एक साल से बदल गये है उनके बोल और हरकतें, पढ़ें इस रिपोर्ट में

पटना(PATNA):इन दिनों बिहार की राजनीति बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आकर केंद्रित हो गई है.विधानसभा में भी आज नीतीश कुमार के राष्ट्रगान का अपमान करने के मामले पर जमकर हंगामा हुआ है.वहीं अब विपक्ष भी पूरी तरह से नीतीश कुमार को घेरने में लगा हुआ है. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार को उम्र को लेकर तंज कसते हुए नजर आते हैं, लेकिन जजिस तरह से नीतीश कुमार की हरकतें आये दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.उसको देखते हुए ये कह जा सकता है कि नीतीश कुमार बिल्कुल ऐसे नहीं थे.
गंभीर नेता के तौर पर होती है नीतीश कुमार की पहचान
नीतीश कुमार की छवि एक गंभीर नेता के तौर पर रही है.देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी एक अच्छे नेता के तौर पर इनकी पहचान है. वे कुछ भी उलजलुल बोले ये उनके व्यक्तित्व में नहीं है लेकिन पिछले 1 साल से जिस तरीके से लगता है नीतीश कुमार उल्टी सीधी हरकतें कर रहे हैं और महिलाओं पर आपत्तिजनक अश्लील बयानबाजी कर रहे हैं उनको देखकर अब उनकी मानसिक स्थिति पर सवाल उठने लगे हैं. लोग उनकी उम्र के पड़ाव को भी इसकी वजह मान रहे हैं.
सरकार बनाने और गिराने का दम रखते है नीतीश कुमार
ये वहीं नीतीश कुमार है, जो किसी भी समय देश की सरकार बनाने और गिराने का दम खम रखते है.लोकसभा चुनाव में भी यूपीए और एनडीए की ओर से बांहे खोलकर उनको न्यौता दिया जा रहा है, इस समय पूरे देश की राजनीति नीतीश कुमार पर आकर रुकी हुई थी, सभी को पता था कि ये जिसका साथ देंगे वो देश पर राज करेगा, नीतीश कुमार ने एनडीए को चुना, और देश में एनडीए की सरकार बन गयी. वहीं जब नीतीश कुमार बीच बीच में अजीबोगरीब हरकतें करते है, तो लोगों को विश्वास नहीं होता है.
सबसे पहले विधानसभा में की थी फूहड़ हरकत
आपको बताये कि नीतीश कुमार ने सबसे पहले फूहड़ हरकत विधानसभा में की थी जब प्रजनन दर को गंदे तरीके से महिलाओं पर टिप्पणी करते हुए बताया गया था. जिससे पूरा विधानसभा शर्मसार हो गया था. वही पूरे देश में इसको लेकर बाल मच गया. इसलिए यह सवाल उठना लाजमी हो गया है कि कहीं नीतीश कुमार पर उम्र तो हावी नहीं हो गया है.राजद नेता भले ही नीतीश कुमार को ज्ञान दे रहे हैं लेकिन नीतीश कुमार की छवि बिल्कुल ऐसी नहीं है. नीतीश कुमार लंबे समय से राजनीति कर रहे है, वे पिछले 20 साल से बिहार के सीएम पद पर काबिज है, तो जरुर उनमे कोई खास बात होगी.
दूसरी अजीबोगरीब हरकत
वहीं कुछ दिन पहले ही नीतीश कुमार ने बड़ी ही अजीबोगरीब हरकत की थी, जब श्रद्धांजलि सभा में अचानक से वह ताली बजाने लगे थे.अब यहां सवाल ये उठाता है कि नीतीश कुमार अपने कॉलेज लाइफ से ही नेतागिरी कर रहे हैं, अगर उनकी मानसिकता में किसी तरह की परेशानी होती तो शायद वह इतने लंबे समय से बिहार के सीएम के पद पर नहीं होते
अब राष्ट्रगान अपमान को लेकर विवादों में घिरे है सीएम
वहीं बीते कल नीतीश कुमार ने कुछ ऐसी ही बचकानी हरकत किया, और राष्ट्रगान के दौरान अपने सचीव को डिस्टर्ब करते दिखे, उनके बार-बार मना करने के बाद भी नीतीश नहीं माने, वहीं बीच-बीच में नीतीश कुमार मीडियाकर्मियों से हाय-हैलो करते भी दिखे.वहीं इस तस्वीर के सामने आने के बाद पूरे बिहार में बवाल मच गया.अब विपक्ष पूरी तरह से सीएम नीतीश कुमार को घेरने में लगा है, और नीतीश कुमार को बिहार संभालने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है.वहीं इन हरकतों की वजह से उनकी मानसिक स्थिति पर भी सवाल खड़ा किया जा रहा है.
4+