टीएनपी डेस्क: भारतीय रेलवे की IRCTC यानी की इंडियन रेलवे कैटिरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन की वेबसाइट का सर्वर आज मंगलवार की सुबह एक बार फिर डाउन हो गया. IRCTC का सर्वर डाउन होने से यूजर्स को टिकट बुक करने में परेशानी आ रही है. सुबह 10 बजे से ही यूजर्स टिकट बुक करने को लेकर परेशानी झेल रहे हैं. सर्वर डाउन होने के कारण यूजर्स लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, लॉगइन करने के बाद टिकट बुक नहीं हो रही है. यूजर को IRCTC की वेबसाइट पर टिकट बुकिंग और टिकट कैंसिलेशन एक घंटे तक उपलब्ध नहीं होगा दिखाया जा रहा है.
बट दें कि, आईआरसीटीसी की वेबसाइट पिछले कुछ दिनों पहले भी डाउन हुई थी. उस दौरान भी यूजर्स को टिकट बुक करने में परेशानी हो रही थी. खासतौर पर तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान ही यूजर्स को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
4+